रविवार, 1 मार्च 2009

ग्राम केन्द्रों में बैठक

कार्यालय मंडल भारतीय जनता पार्टी धरमजयगढ जिला रायगढ छ.ग. //कार्यालय ज्ञापन//
ग्राम केन्द्रों का बैठक विवरण
दिनांक समय
10 बजे प्रातः 12 बजे दोपहर 02 बजे अपरान्ह 04 बजे सायं
03 मार्च 09 सिसरिंगा जमाबीरा बाकारूमा गनपतपुर 04 मार्च 09 षाहपुर उदउदा बोरो मिरिगुडा 05 मार्च 09 धरम0 पुर्व/पष्चिम ओं्रगना गेरसा 06 मार्च 09 खडगांव हाटी बेहरामार महाराजगंज 07 मार्च 09 कुडेकेला छाल नवापारा 08 मार्च 09 खम्हार चाल्हा जमरगा
प्रदेष नेतृत्व द्धारा दिनांक 17 मार्च 2009 को धरमजयगढ में संसदीय सम्मेलन की तिथि, नियत कर दिया गया है। इस सम्मेलन की तैयारी की दृष्टिकोण से, माननीय जिला भाजपा अध्यक्ष द्धारा, यह निर्देष दिया गया है कि, मंडल के अंतर्गत आनेवाले, प्रत्येक ग्राम केन्द्रों में, बैठक कर, इस महत्वपुर्ण सम्मेलन की, व्यवस्था की दृष्टि से हर संभव आवष्यक तैयारी कर लिया जाय।
निर्देष के परिपालन में, उपरोक्त सुची के अनुसार, निर्धारित तिथि, समय एवं ग्राम केन्द्रों में, ‘‘ मार्गदर्षन देने हेतू ‘‘ मंडल भाजपा द्धारा मा। जिलाध्यक्ष महोदय की सहमति से, निम्नांकित सदस्यों को जबाबदारी दी गई है। श्री बीरबल साय जी, श्री विभाषंकर सिंह जी, श्री षिवहरी षर्मा जी, श्री टीकाराम पटेल जी, श्री रामप्रसाद ढीमर जी, श्रीमती देवंती राठिया जी, श्री षिवप्रसाद गुप्ता जी, श्री गोकुल नारायण यादव जी, श्री हरिषचंन्द्र राठिया जी, श्री नयनसिंह राठिया जी, श्री नीलमणी पटेल जी, श्री भागीरथी साहू जी, श्री जगन्नाथ यादव जी, श्री टीमन बारीक जी। इन बैठकों का सूचना देने की जबाबदारी श्री टीमन बारीक एवं श्री भागीरथी साहू जी को दिया गया है।
उपरोक्तानुसार, सर्वसंबधितों से आग्रह है कि, तदानुसार आपस में संवाद स्थापित कर, निर्धारित योजना अनुसार, उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाएं।
भवदीय
अध्यक्ष, मंडल भाजपा धरमजयगढ़
प्रतिलिपि
१- मा, विष्णुदेव साय जी प्रदेषाध्यक्ष छत्तीसगढ।
2 -मा, रामप्रताप सिंह जी, संगठन महामंत्री, प्रदेष भाजपा रायपुर।
३- मा. श्री ओमप्रकाष राठिया जी, अध्यक्ष जिला भाजपा रायगढ।

प्रति,
माननीय श्री . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें