शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

मंडल भाजपा धरमजयगढ़ की बैठक

धरमजयगढ़। दिनांक १० मार्च २००९ को मंडल भाजपा द्वारा स्थानीय पंचायती मन्दिर में, दोपहर ०३ बजे, एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। जिसमे मंडल कार्यसमिति सहित समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठोंके मंडल अध्यक्ष/महामंत्री सभी ग्राम केन्द्रों संयोजकों, सहसंयोजक एवं क्षेत्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को, इस बैठक में सहभागिता हेतु कहा गया है।
१७ मार्च को होने वाली, संसदीय सम्मेलन भव्य एवं व्यवस्थित हो, इस आशय से, व्यापक तैयारी की दृष्टी से, योजना, रचना बनाने हेतु, यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस अवसर पर, मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री राम प्रसाद ढीमर द्वारा, सभी सम्बधितों को, नियत समय एवं स्थान पर, उपस्थिति हेतु आग्रह किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें