धरमजयगढ़। मंडल धरमजयगढ़ के अंतर्गत, आने वाले समस्त ग्राम केन्द्रों की बैठक, आगामी ०३ मार्च से ०८ मार्च के मध्य लिए जाने का निर्णय, मंडल भाजपाधरमजयगढ़ द्वारा लिया गया है। उपरोक्त बैठकों में ग्राम केन्द्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को आवयश्क रूप उपस्थिति हेतु, मंडल भाजपा द्वारा निर्देशित किया गया है।
इन बैठकों में मार्गदर्शन देने हेतु, पार्टी ने, सयुक्त रूप से, मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री रामप्रसाद ढीमर,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री टीकाराम पटेल जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बीरबल साय जी , पार्टी के वरीष्ठ श्री शिव हरी शर्मा जी , श्री हरिचरण अग्रवाल जी, जिला पंचायत के सदस्य श्री हरीश चन्द्र जी , नयन सिंह राठिया जी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री गोकुल नारायण यादव जी, जनपद पंचायत के अध्यक्षा श्रीमती देवन्ती राठिया जी, जनपद के उपाध्यक्ष श्री शिव गुप्ता जी ,सांसद प्रतिनिधि श्री जगन्नाथ यादव जी, सांसद प्रतिनिधि श्री विभाशंकर जी , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष श्री नीलमणि पटेल जी, एवं श्री टीमन बारीक़ जी को दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए, मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री राम प्रसाद ढीमर जी ने सभी सम्बधितों को, नियत समय एवं स्थान पर, उपस्थिति का आग्रह किया है.